Friday, September 28, 2018

VIDEO: गंगा पर बने रेल पुल पर चक्कर खाकर गिरी लड़की

जमालपुर में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पिछले दस दिनों से मुंगेर गंगा रेल पुल से लोग पैदल ही गंगा नदी को पार कर रहे हैं. एक दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवती मुंगेर गंगा रेल पुल के पिलर नंबर 18 के पास चक्कर आ जाने के कारण गिर गई. संयोग बस युवती पुल के पिलर के पास गिरी. अन्यथा गंगा नदी में गिर जाती तो शायद बचाना मुश्किल था. बांका की रहने वाली नेहा (18) खगड़िया जाने के लिए अपनी बहन के साथ रेल पुल को पार कर रही थी तभी पुल के पिलर नंबर 18 के पास चक्कर खाकर गिर गई. आने जाने वाले लोगों ने देखा तो कड़ी मशक्क्त के बाद उसे नाव पर उतारा गया. न्यूज 18 ने पहले ही दिखाया था कि कैसे रेल के बंद हो जाने के बाद लोग जान को जोखिम में डालकर रेल पुल को पार करते हैं.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2R5oHdY

Related Posts:

0 comments: