
बेगूसराय में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लगाई गई दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर मौजूद 2 महिलाओं और 2 बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए जिनका स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के शिव नगर की है. बखरी थाना क्षेत्र के शिव नगर में गुरुवार सवेरे देवानंद पासवान, अमरजीत पासवान पान की दुकान के समीप बैठे हुए थे. इसी दौरान बखरी से बेगूसराय जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने दुकान समेत 6 लोगों को ठोकर मार दी. गनीमत यह रही की ट्रक के नीचे फंसे दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने अविलंब निकाल लिया. फिलहाल सभी का इलाज बखरी पीएचसी में चल रहा है और अब ये खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. मौके से ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OQDyrn
0 comments: