
झारखंड के रामगढ़ में 'करमा' पर्व की धूम है. पूरे जिले में प्रकृति पर्व 'करमा' को उत्साह और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. जगह जगह पर लोग करम की डाली लगाकर झूमर नृत्य कर रहे हैं. ऐसे में रामगढ़ के विधायक सह झारखंड के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी भी पूरे उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लेते नजर आए. कैथा उत्क्रमित हाई स्कूल में आयोजित झूमर कार्यक्रम में मंत्री ने मांदर बजाते हुए महिला एवं पुरुषों के साथ झूमर नृत्य में हिस्सा लिया. यह पर्व गांव - घर में खुशहाली लेकर आती है. साथ ही साथ लोग अच्छी फसल की कामना भी करते हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ppgwgk
0 comments: