
हजारीबाग पुलिस इस बार मुहर्रम में पूरी तरह से तकनीक का उपयोग करते नजर आ रही है. शहरी क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी से इस बार मुहर्रम के जुलूस पर विशेष निगरानी की जाएगी. सभी चौक चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी को दुरुस्त कर लिए गया है. वहीं कंट्रोल रूम में सीसीआर डीएसपी स्वयं निगरानी करते देखी जा रही हैं. मुहर्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर जिला पुलिस बल के अलावा अन्य फोर्स की भी सेवा ली जा रही है. जिले के एसपी मयूर पटेल ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी , सोशल मीडिया के अलावा अन्य कई तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. अगर शरारती तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की तो वे सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी. एसपी और वरीय पदाधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में करमा और मुहर्रम मनाने की अपील की.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OFM3VY
0 comments: