Monday, September 3, 2018

VIDEO: चिकनगुनिया-डेंगू की चपेट में आने लगे स्वास्थ्यकर्मी, लगातार चलाया जा रहा अभियान

राजधानी को चिकनगुनिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम की टीम रविवार को भी हिंदपीढी,कडरु और आसपास के इलाकों में सर्विलांस अभियान चलाई. लगातार चिकनगुनिया प्रभावित इलाकों में अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मी भी चिकनगुनिया-डेंगू की चपेट में आने लगे हैं. हिंदपीढी में अभियान में लगे एमपीडब्लू को चिकनगुनिया और डेंगू दोनों हो गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी चिकनगुनिया के शिकार न हो इसके लिए पहले भी मच्छर से बचाव के क्रीम दिए गए थे. विभाग फिर सभी को क्रीम देगा ताकि प्रभावित इलाकों में जाते समय क्रीम लगाकर ही जाएं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NEpH6X

Related Posts:

0 comments: