Monday, September 3, 2018

VIDEO: ग्रामीणों को मछली पालन के गुर सिखा रहा मत्स्य विभाग

झारखंड में पाकुड़ जिले के ग्रामीणों को मछली पालन के गुर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनया जाएगा. इसे लेकर सरकार पहल शुरू चुकी है. मत्स्य पालन विभाग नदी से लेकर डोभा तक मछली पालने की गुर सिखा रही है. किसानों के साथ साथ बेरोजगार युवाओं को मछली पालन के लिए लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवा नौकरी में जितना पैसा कमाते हैं उससे ज्यादा मछली पालन कर पैसा कमा सकते हैं. इसकी जानकारी खुद मत्स्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी गांव-गांव जाकर दे रहे हैं. इसके तहत हर गांव में 80 ग्रामीणों को मछली पालने के लिए बीज (मछली का बच्चा) दिया गया है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2C9vsrW

Related Posts:

0 comments: