
जमशेदपुर के बिष्टुपुर के मुख्य सड़क मार्ग पर बने गड्ढे इन दिनों हादसों को न्योता दे रहे हैं. बरसात के बाद इस सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. बिष्टुपुर में सीवरेज लाइन की मरम्मत के लिए जुस्को ने रोड की खुदाई करवाई थी, जिसके बाद काम तो पुरा हो गया, लेकिन सड़कों पर गड्ढे हो गए. सीवरेज की तो कंपनी ने मरम्मत कर दी, लेकिन सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया. इसकी वजह से बिष्टुपुर मैन रोड पर आये दिन जानलेवा हादसे होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमशेदपुर में पहले दो व्यवस्थाएं देखने को मिलती थी, जहां टाटा स्टील की सड़कें दुरुस्त होती थी, तो वहीं सरकारी सड़कें खस्ताहाल होती थी, लेकिन अब व्यवस्था उलट हो गई है. पिछले कुछ दिनों में सड़कों के गड्ढों की वजह से कई लोग घायल हुए हैं इन सड़कों की जवाबदेही टाटा स्टील की है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xQtqaJ
0 comments: