
झारखंड का लातेहार जिला खूबसूरती और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. इस जिले में पर्यटन के खासे अवसर है. लातेहार जिला मुख्यालय पर ही तापा पहाड़ स्थित है, जहां हाल ही में स्थानीय लोगों ने सुरंग नुमा गुफा की खोज की है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह गुफा राजा मेदिनीराय के किला पलामू से जुड़ी हुई है. लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज इस गुफा के बारे में बात करते थे, और उन्हीं से सुनकर कई साल से इस गुफा की तलाश की जा रही थी. लोगों ने बताया कि इस गुफा की सफाई को लेकर रविवार को ग्रामीण यहां आते हैं. सुरंग को जितना साफ किया जा रहा है उसकी लंबाई और बढ़ती जा रही है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q8AqqX
0 comments: