
जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नम्बर बस्ती सुखिया रोड में आजसू नेता उमा शंकर सिंह की गाड़ी में देर रात अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. पड़ोस के व्यक्ति की नजर जैसे ही गाड़ी में लगी आग पर पड़ी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आस पास के लोग जग गए. इससे पहले कि आग की लपटें तेज होती आग बुझा दी गई. फिर भी आजसू नेता की बोलेरो गाड़ी आधी जल गई. वहीं पास में रखे एक बाइक भी जल गई. आजसू नेता उमा शंकर सिंह ने सिदगोड़ा थाना को घटना की सूचना दी. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने देर रात मिट्टी तेल डाल कर गाड़ी को जलाने का प्रयास किया. बस्ती के लोगों के जागने के बाद सभी अपराधी भाग खड़े हुए. बस्ती के लोगों ने आग पर काबू पाया. फिर भी दोनों ही गाड़ियां आधी जल चुकी थीं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QCyd8w
0 comments: