
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर भाजपा इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर देवघर में भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रक्तदान कर इसकी शुरुआत की. पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय और भाजपा कार्यकर्ता स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं. मौके पर सांसद ने कहा कि देवघर जैसे विश्व प्रसिद्ध शहर में रक्त की कमी को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जरूरतमंद गरीब लोगों को अस्पताल में रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम आगामी 23 तारीख को झारखंड से आयुष्मान भारत का शुभारंभ करने वाले हैं जिसका लाभ हर जरूरतमंद को होगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2pfkpUK
0 comments: