Wednesday, September 5, 2018

VIDEO: मारवाड़ी कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं को लेकर एबीवीपी का हंगामा

राजधानी रांची के मारवाड़ी कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने हंगामा किया साथ ही प्रिसिंपल कार्यालय जाने वाले गेट पर ताला जड़ दिया. विद्यार्थी परिषद् नेताओं और आंदोलनरत छात्रों ने आरोप लगाया कि कक्षाओं में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के कारण पठन-पाठन में कठिनाईयां हो रही है. साथ ही शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है.छात्रों ने रिश्वत लेकर नामांकन कराने का कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया.जिस समय अचानक छात्रों ने पहुंच कर प्रिंसिपल ऑफिस के गेट पर ताला जड़ा तो वहां अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद शिक्षकों व स्टाफ ने सुरक्षित कोनों की तलाश शुरू कर दी तो कुछ कान पर मोबाइल लगाकर वहां से तेजी से निकल गए.वहीं कॉलेज के अंदर तमाम छात्रों में एकाएक हलचल मच गई.तमाम छात्र जो विभिन्न कक्षाओं में थे या इधर-उधर थे, वह भी तेजी से प्रिंसिपल ऑफिस की ओर कूच करने लगे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NJO4A3

Related Posts:

0 comments: