Wednesday, September 5, 2018

चतरा जिले को रोशन करने वाला बिजली विभाग खुद अंधेरे में

चतरा जिले को रोशन करने वाला बिजली विभाग खूद अंधेरे में रहने को विवश है.जिला मुख्यालय स्थित विद्युत भवन न सिर्फ जर्जर है बल्कि कभी भी धंसने के कगार पर है. इसी कार्यालय में शहर के लोग बिजली बिल भी जमा करते हैं.सहायक अभियंता सहित कई कनिष्ठ अभियंताओं का भी कार्यालय इसी में है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Nmr9OB

0 comments: