
हथियारों से लैस लुटेरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े जामताड़ा जिले के काला झरिया स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच में लूटपाट की. बदमाशों ने हथियार के बल पर 4 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान बैंककर्मी और ग्राहक असहाय होकर वारदात को देखते रहे. लुटेरों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे एसपी सुजाता वीणा पानी ने बताया कि लुटेरों ने वारदात को दोपहर करीब 1:30 बजे अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि लुटेरे ग्राहक बनकर बैंक में आए थे और मौका पाते ही बैंक में उपस्थित सभी लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xhWGag
0 comments: