Friday, August 4, 2023

बिहार में दशकों बाद यहां दिखा यह विलुप्त पक्षी, देखते ही देखते नजरों से हो गया औझल 

विलुप्त पक्षी हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध को जब चवर में शुक्रवार को ग्रामीणों ने खेत के मेढ़ पर बैठा देख लिया तो कौतुहल का विषय बन गया. देखते हीं देखते इसकी सूचना गांव वालों को लगी. हालांकि जब तक लोग पहुंचते गिद्ध उड़ गया था. हालांकि जो लोग पहले से वहां मौजूद थे वे कौतूहल भरी नजरों से देखते रहे.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/5kX8ECL

Related Posts:

0 comments: