Tuesday, January 4, 2022

'अनाथों की मां' पद्म श्री सिंधुताई सपकाल का निधन, लावारिस बच्चों के लिए समर्पित किया पूरा जीवन

Padma Shri Awardee Sindhutai Sapkal passes away: मशहूर समाज सेवी और अनाथों की मां कहे जाने वाली सिंधुताई सपकाल का मंगलवार को निधन हो गया. सिंधु सपकाल को अक्सर सिंधुताई या मां कहकर पुकारा जाता था. उन्होंने करीब 2 हजार अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया. समाज सेवा के क्षेत्र में अपने इस अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें 270 से अधिक विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. इनमें नारी शक्ति सम्मान और पद्म श्री शामिल है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3mWYQGS

0 comments: