Friday, January 7, 2022

समाज में बदलाव: मां की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए बेटी ने दी मुखाग्नि

Chhapra News: सारण जिले के साहेबगंज सोनार पट्टी की निवासी राजनंदनी गुप्ता ने अपनी मां के देहांत के बाद उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार मुखाग्नि दी. माता (मिला गुप्ता) विगत दो वर्षो से बीमार थीं. लंबे समय से बीमार चल रही माता ने अपनी मृत्यु के बाद पुत्री के हाथों ही मुखाग्नि देने की बात कही थी. मां की इच्छा को उन्होंने पूरा करते हुए मुखाग्नि दी. इसके साथ परिवार में पुरुष की जिम्मेदारी निभाने के लिए राजनंदनी मृत्यु के बाद किये जाने वाले सभी संस्कार भी कर रही है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/3HKu7ER

0 comments: