Sunday, January 2, 2022

15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण: Covaxin डोज की फिर से लेबलिंग, अस्पतालों से मांगा गया पुराना स्टॉक

Bharat Biotech starts re-labelling of Covaxin: देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन और वरिष्ठ नागरिकों को प्रिकॉशन डोज के तौर पर कोवैक्सिन दी जाएगी. इसके लिए कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने देशभर के अस्पतालों से वैक्सीन के पुराने स्टॉक को मंगवाना शुरू कर दिया है जिनका अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ है. इन डोज को कलेक्ट करके भारत बायोटेक वैक्सीन डोज की फिर से लेबलिंग कर रही है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/31jxQtD

0 comments: