Thursday, November 11, 2021

हिंदुत्व vs IS विवाद: आजाद ने की 'बुक बम' डिफ्यूज करने की कोशिश, लेकिन बीजेपी को यूपी चुनाव के लिए मिल गया 'बारूद'

Salman Khurshid Book row: सलमान खुर्शीद की किताब पर गुलाम नबी आजाद के बयान को अच्छे तरीके से समझा जा सकता है. दरअसल आजाद एक वक्त में यूपी कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं. वो जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जातीय और धार्मिक गणित का कितना महत्व है. जब विधानसभा चुनाव में राम मंदिर और अयोध्या चुनावी मुद्दा बन जा रहे हैं तब यूपी कांग्रेस की इनचार्ज प्रियंका गांधी ने भी किसी विवाद से बचने के लिए विकास और जनहित को मुख्य मुद्दा बनाया है. यही कारण है कि वो अपनी संकल्प यात्रा में जनता से जुड़े मुद्दों जैसे महिला अधिकार, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद वो मजबूत धार्मिक फैक्टर से किनारा नहीं कर पा रही हैं. यही कारण है कि उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की और दुर्गा स्तुति भी की. इसके जरिए प्रियंका ने यह दिखाने का प्रयास किया कि कांग्रेस हिंदुओं की पार्टी है और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण नहीं करती.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qsJn3Z

0 comments: