Saturday, November 6, 2021

Opinion: हमारे भविष्य को संवारने में लगाएं अपना पैसा और समय

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संपन्न हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26 Climate Change Summit) में एक 14 साल की भारतीय लड़की का भाषण खूब चर्चा बटोर रहा है. तमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर (Vinisha Umashankar) ने क्लाइमेंट चेंज (Climate Change)पर कहा कि उसकी पीढ़ी मौजूदा वर्ल्ड लीडर्स ने नाराज और निराश है, क्योंकि दुनिया के नेताओं ने पर्यावरण पर खोखले वादे किए. ‘अर्थशॉट प्राइज’ की फाइनलिस्ट रहीं विनिशा उमाशंकर को प्रिंस विलियम ने क्लाइमेट समिट में बुलाया था. विनिशा ने कहा कि अब बातचीत का नहीं, बल्कि भविष्य के लिए कदम उठाने का वक्त है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3o2o1Yl

Related Posts:

0 comments: