Monday, November 8, 2021

खता हेडमास्‍टर की और छात्रों ने भुगती 'सजा': चाबी लेकर गायब रहे प्रधानाध्‍यापक, खुले आसमान के नीचे लगी क्‍लास

Godda News: हेडमास्‍टर साहब के पास ही स्‍कूल की चाबी रहती है. जब वह स्‍कूल नहीं पहुंचे तो विद्यालय आए अन्‍य टीचर्स ने छात्रों को मैदान में ही पढ़ाना शुरू कर दिया. प्रधानाध्‍यापक दिनभर आए ही नहीं. ग्रामीणों का आरोप है कि मानिकपुर मध्‍य विद्यालय के हेडमास्‍टर कई बार शराब के नशे में भी स्‍कूल आते हैं. कुछ शिक्षक भी इस आरोप से सहमति जताई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3D2P8bZ

Related Posts:

0 comments: