Friday, November 19, 2021

इस बुजुर्ग चायवाले ने पत्नी को 14 सालों में कराई थी 26 देशों की यात्रा, दिलचस्प है कहानी

R Vijayan Demise: कई देशों की यात्रा करने वाले कोच्चि के मशहूर चाय विक्रेता आर विजयन का शुक्रवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. कोच्चि में चाय की एक मामूली सी दुकान ‘श्री बालाजी कॉफी हाउस’ के मालिक विजयन और उनकी पत्नी मोहना अपनी कमाई से विश्व भ्रमण के लिए काफी मशहूर हुए. यह दंपति हाल में रूस की यात्रा से लौटा था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/30E6EVG

0 comments: