Monday, November 8, 2021

छठ पूजा के लिए नोएडा में 12 जगह बनाए गए हैं घाट, पढ़िए पूरी लिस्ट

नहाय खाय के साथ छठ व्रत (Chhath Puja) की शुरुआत होती है. नहाय खाय की सुबह व्रती भोर बेला में उठते हैं और गंगा स्‍नान आदि करने के बाद सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत करते हैं. इसके बाद चना दाल के साथ कद्दू-भात (कद्दू की सब्जी और चावल) तैयार किया जाता है और इसे ही खाया जाता है. इसके साथ ही व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) को प्रारंभ करते हैं. नहाय खाए के साथ व्रती नियमों के साथ सात्विक जीवन जीते हैं और हर तरह की नकारात्‍मक भावनाएं जैसे लोभ, मोह, क्रोध आदि से खुद को दूर रखते हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3wrebDc

0 comments: