Friday, November 12, 2021

दिल्ली की 'हवा' सबसे खराब, दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल; देखें लिस्ट

Air Pollution in Delhi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी (IITM) के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में झज्जर, गुरुग्राम, बागपत, गाजियाबाद और सोनिपत जैसे शहरों से भी प्रदूषक आ रहे हैं. DSS का एनालिसिस बताया है कि शुक्रवार को धान की पराली ने दिल्ली को 2.5 PM में 15 फीसदी का योगदान दिया. इस दौरान गाड़ियों से निकले धुंए का हिस्सा 25 फीसदी और घरेलू उत्सर्जन 7 प्रतिशत रहा. इसके अलावा शहर के उद्योगों ने प्रदूषण में 9-10 प्रतिशत योगदान दिया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3c8VHOk

0 comments: