
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जमशेदपुर में भाजपा के लोगों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. यह धरना साकची गोल चक्कर के पास दिया गया. धरना में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक मेनका सरदार, महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सांकेतिक रुप से धरना पर बैठ गए. मंत्री सरयू राय ने कहा कि एक-दो देश को छोड़ तमाम देश आज भारत के साथ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के जवानों को छूट दे दी है. देश के जवान इस हमले का जरूर बदला लेंगे. विदित हो कि मंत्री सरयू राय पिछले कुछ दिनों से पार्टी और प्रदेश सरकार के मुखिया से नाराज चल रहे थे और इसका उन्होंने खुल कर इजहार भी किया. पुलवामा हमले के बाद देश भर में बीजेपी वाले घरना दे रहे हैं लेकिन जनता के बीच चर्चा है कि जब इन्हीं की सरकार है तो धरने की क्या जरूरत है. जनता का कहना है कि अब वह एक्शन देखना चाहती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2SFeNV4
0 comments: