
सरायकेला जिला अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है. इस रेल दुर्घटना में मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया तथा इंजन और रेलवे ओवरब्रिज का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग ट्रैक से एक मालगाड़ी को मेन ट्रैक पर लाया जा रहा था. इसी बीच उसी ट्रैक पर एक इंजन को भी सिग्नल दे दिया गया. इससे दोनों एक ही ट्रैक पर आ गए और उनकी टक्कर से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में रेलवे का इलेक्ट्रिक तार भी टूट कर पटरी पर गिर गया. रेलवे के इंजीनियरों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए पूरे ट्रक को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसमें लापरवाही किसकी है, इसकी जांच आरंभ हो गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DRjReH
0 comments: