
दुमका जिला मुख्यालय स्थित ए टीम ग्राउंड में राज्य स्तरीय आवासीय एवं डे बोर्डिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने किया. उद्घाटन से पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं. सरकार हर खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. खेल विश्वविद्यालय की स्थापना इसी सोच के तहत की गई है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अभाव में प्रतिभाएं कुंठित हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करा रही है. खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. इस अवसर पर मंत्री ने खुद भी तीर चलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. विदित हो कि झारखंड में खेल गतिविधियों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्र के काफी खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DUbZt8
0 comments: