
झारखंड के देवघर में भी शुक्रवार को सभी बैंक बंद रहे. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के द्वारा बुलाए गए इस बंद की वजह से हर जगह आम जनता परेशान दिखी. इस दौरान हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बैंक में अधिकारी संवर्ग के सभी स्केलों के वेतन निर्धारण के लिए सम्पूर्ण अधिकार, लंबे समय से लंबित वेतन में बढ़ोत्तरी, हफ्ते में पांच कार्य दिवस की स्वीकृति जैसे मांगों के समर्थन में बैंक अधिकारियों ने अपना आंदोलन और भी तेज करने की बात कही. वेतन वृद्धि में देरी के लिए सरकार और भारतीय बैंकिंग संघ को दोषी ठहराते हुए बैक कर्मियों ने वेतन वृद्धि तत्काल लागू करने की मांग की है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2PSSipm
0 comments: