Wednesday, November 7, 2018

टीपीसी के एरिया कमांडर सहित चार गिरफ्तार, सुरक्षाबलों से लूटे हथियार बरामद

रांची पुलिस और लातेहार पुलिस के संयुक्त अभियान में चढ़े टीपीसी का एरिया कमांडर सहित चार नक्सली पुलिस ने गिरफ्तार किए. उग्रवादियों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए पुलिस ने आतंक का पर्याय बने कमलेश गंजू उर्फ अंकित जी सहित 3 अन्य टीपीसी के सक्रिय सदस्यों को रांची और लातेहार की सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्त में लिया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ry80aw

0 comments: