
झारखंड के जामताड़ा के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है, जिससे लाखों के सामान जल कर राख हो गया है, यह आग चंचला मंदिर के बगल में स्थित गोदाम में लगी है, जिसमें माचिस, चनाचूर, बिस्कुट, सिगरेट बगैरह रखा गया था, बता दें कि 45 दिन के अंदर जामताड़ा शहर में दूसरी बार भीषण आग लगी है, इससे पहले हटिया की सैकड़ों दुकान जल कर खाक हो गई थी, इससे घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि कि इस आग ने गोदाम को जला कर खाक कर दिया है, इस पर काबू पाने के लिए लगातार 5 घंटे फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2AePuOc
0 comments: