Wednesday, December 26, 2018

VIDEO: आर्ट वर्कशॉप में चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरी भारत की संस्कृति

झारखंड के जमशेदपुर के साकची के टैगोर सोसायटी प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जहां वर्कशॉप के माध्यम से भारत की कला को संजोने का काम प्रख्यात चित्रकारों द्वारा किया जा रहा है, यहां चित्रकारी के एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिल रहे हैं, इस ऑर्ट वर्कशॉप में कला को प्रोत्साहन देने के लिए सोसायटी द्वारा इस वर्कशॉप का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. जहां शहर तथा देश के अलग-अलग प्रान्तों से चित्रकार यहां पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, जिससे भावी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है, यहां पहुंचे चित्रकारों के अनुसार कलाकारों को इस तरह की वर्कशॉप में एक मंच प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने हुनर को लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर पाते हैं, साथ ही नन्हे चित्रकारों को भी यहां काफी कुछ सीखने को मिलता है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2SiCvlD

0 comments: