
झारखंड के हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर सयारी के समीप एक युवक का बाइक के साथ शव बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ओकनी निवासी 26 वर्षीय सौरभ के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है .घटना के बारे में बताया जा रहा कि है कि सौरव रविवार शाम अपने घर से बाइक से निकला था जिसके बाद देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन काफी छानबीन करने लगे, जिसके बाद सुबह सौरव का शव अपनी बाइक से पड़ा हुआ सड़क के पास में मिला. बता दें कि मृतक सौरभ बजाज फाइनेंस में काम करता था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EbtRSS
0 comments: