Sunday, December 2, 2018

VIDEO: BJP विधायक पर कार शो रूम के वर्क्‍स मैनेजर को पीटने का आरोप

झारखंड में सरायकेला खरसावां जिले के इचागढ़ से बीजेपी विधायक साधु चरण महतो द्वारा एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि विधायक किसी गिरधारी धीवर नाम के व्यक्ति की गाड़ी छुड़ाने पहुंचे थे. इसकी रिपेयरिंग का खर्चा लगभग 26 हजार रुपए हुआ था, जिसे चुकाने के बाद ही कंपनी द्वारा गाड़ी छोड़ने की बात की जा रही थी. विधायक के पहुंचने पर वर्क्स मैनेजर ने बगैर बकाया चुकाए गाड़ी छोड़ने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद विधायक साधु चरण महतो ने वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार से मारपीट और गाली-गलौज की. इधर विधायक का गुस्सा देखकर रिसेप्शन काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी भी डर के भागने लगी. वर्क्‍स मैनेजर का कहना है कि बाद में ये लोग बगैर पेमेंट दिए गाड़ी ले गए.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zyOpAy

Related Posts:

0 comments: