
रांची में जहरीला खाना खाने से सात युवक गंभीर रूप से बीमार पड़ गये है. सभी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना बेड़ो थाना क्षेत्र की है. सोमवार रात सभी युवक खेते में सिंचाई के लिए गये थे. वहीं पास के एक कमरे में चावल और मुर्गा खाया. देर रात सभी की तबीयत बिगड़ गयी. उल्टी- दस्त करने लगे. परिजनों ने तत्काल सभी को रिम्स पहुंचाया. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही. बीमार युवकों की माने तो वही चावल दिन में भी खाये थे तब सब ठीक था, लेकिन रात में खाने से तबीयत खराब हो गई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2RvT8tJ
0 comments: