
झारखंड के पाकुड़ में राजमिस्त्री का काम कर रही महिलाएं लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई हैं. महिलाओं के हाथ में राज मिस्त्री का औजार देखकर एक मिनट के लिए लोग चौक जाते हैं. पाकुडिया के जटांग खक्सा गांव की इन महिलाओं ने 12 गांवों में दो सौ शौचालय बनाने का काम किया है. स्किल डेवल्पमेन्ट के तहत प्रशिक्षण पाकर ये महिलाएं न केवल अपने लिए रोजगार कमा रही हैं बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत भी बन रही है. बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग झारखंड़ सरकार से संचालित झारखंड़ राज्य आजीविका मिशन (जेएसएलपीएस) से द्वारा इन महिलाओं को ट्रेनिंग दिया गया है. ( कुंदन कुमार की रिपोर्ट )
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qf9t9T
0 comments: