
झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा और सदर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक अविनाश उरांव की मौत हो गई, वहीं अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा जंगल के समीप घटी, जहां बाइक और ट्रक में आपसी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सदर थाना क्षेत्र के सीठियो मार्ग में हुए बाइक और टेम्पो की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जा रहे जिला प्रशासन के कदम हर बार विफल साबित हो रहे हैं. हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने और तेज गति से वाहन चलाने की वजह से जिले में दुर्घटनाओं की तादाद बढ़ी है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BLQaM8
0 comments: