Friday, September 14, 2018

VIDEO : घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक आवास से निकला अजगर

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के आवास पर एक बड़ा अजगर निकल आया. अजगर निकलते ही उसे देखने की भीड़ जुट गई.वन विभाग को सूचना देने पर चंदन पाठक नाम के युवक को डीएफओ ने भेजा और उसने अजगर को पकड़ा औऱ वन विभाग को सौंपा.इस बीच खुद जेल अधीक्षक ने भी अजगर को कंधे पर बिठाया हालांकि यह खतरनाक हो सकता था.इन दिनों जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में लगातार अजगर निकलने की खबर आ रही है.कल साकची शीतला मंदिर के पास एक अजगर निकला था, जिससे वहां दहशत फैल गई थी और मंदिर में आई भीड़ में अफरातफरी मच गई.प्रदेश के अन्य जनपदों में भी बड़े-बड़े अजगर निकल रहे हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Nb3zVH

Related Posts:

0 comments: