
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को जनता का फैसला करार देते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि इन नतीजों का झारखंड में होने वाले चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में जनता के लिए काम किया है. इसलिए पार्टी को यहां चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने नसीहत दी कि इस जीत पर विपक्ष को ज्यादा इतराना नहीं चाहिए, क्योंकि ये ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत हुई है. मिजोरम में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. तेलंगाना में टीआरएस ने जीत दर्ज कराई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zXoWkq
0 comments: