Saturday, December 8, 2018

VIDEO: चतरा जिले में जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें- सांसद सुनील सिंह

झारखंड के चतरा से सांसद सुनील सिंह ने कहा है कि चतरा जिले में जल्द ही ट्रेन पहुंचेगी, सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. सुनील सिंह ने बताया कि आने वाले लोक सभा चुनाव से पहले चतरा जिले में रेलगाङ़ी पहुंच जाएगी. बता दें कि सांसद ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चतरा में रेल पहुंचाने का वायदा किया था. सांसद ने बताया कि देश की पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास को टुकङों में बांधे रखा, यही वजह है कि देश का बङा तबका विकास से दूर रहा, लेकिन अब विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही बीजेपी सरकार का लक्ष्य है. सांसद ने चतरा जिला के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में गैस एजेंसी का उद्घघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने उज्जवला गैस योजना के तहत गरीब परिवारों के बीच गैस सिलेन्डर का वितरण भी किया. ( चतरा से संतोष की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ehryxr

Related Posts:

0 comments: