गिरिडीह जिले का खंडोली पर्यटक स्थल सैलानियों को खूब भा रहा है. यहां दूर-दराज के जिलों से सैलानी आते हैं और खूब मस्ती करते हैं. खंडोली में पहाड़, पार्क और झील का अनूठा संगम हैं, इस कारण सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं. दिसंबर से लेकर जनवरी माह के अंत तक यहां सैलानियों की भीड़ रहती है. यहां गिरिडीह जिला सहित हजारीबाग, धनबाद, बोकारो और पूरे संथाल परगना से पर्यटक आते हैं. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. पालोजोरी से आए सैलानी प्रवीण सिंह ने बताया कि खंडोली बहुत ही सुंदर स्थान हैं. यहां पर्यटकों को हर तरह का मनोरंजन एक स्थान पर मिलता है, इससे किसी भी परिवार का हर आयु वर्ग का सदस्य खुश रहता है. यहां आने वालीं छात्राएं भी खंडोली के प्राकृतिक दृश्य की प्रशंसा करते नहीं थकती हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2BJWSBo
Home
Jharkhand
Latest News झारखंड News18 हिंदी
VIDEO : सैलानियों को खूब आकर्षित कर रहा गिरिडीह जिले का खंडोली पर्यटक स्थल
0 comments: