Sunday, December 30, 2018

VIDEO : डीपीएस के वार्षिक खेलकूद समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम

खेल तन और मन को स्वस्थ्य रखने के साथ अनुशासन और टीम स्प्रीट को बढ़ावा देता है. ये बातें झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ.जस्टिस एसएन पाठक ने रांची के डीपीएस स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहीं. जस्टिस पाठक डीपीएस स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स-डे कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे. इससे पहले जस्टिस पाठक और लॉ सेक्रेटरी संजय प्रसाद ने विधिवत रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीपीएस के बच्चों ने शानदार परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसपल डॉ.राम सिंह ने कहा कि डीपीएस रांची का एक शानदार इतिहास रहा है. यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आने वाले वर्ष में भी इनका बेहतर प्रदर्शन होगा इसका अंदाजा बच्चों के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2QXBWky

0 comments: