Tuesday, December 25, 2018

VIDEO: युवक को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, वीडियो वायरल

मारपीट के मामले में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के उपर एक युवक ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने धैर्य और सहनशीलता का परिचय दिया. मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है. जहां पर एक विडिओ वायरल हुआ है. वीडियों में तीन पुलिस कर्मियों से एक युवक भिड़ गया और सिपाही की कॉलर पकङ़ लिया. लेकिन देवरिया पुलिस ने उस युवक को कुछ नहीं कहा और प्यार से थाने ले आई. बताया जाता है कि थाना बघौचघाट के रामनगर गांव का रहने वाला युवक अमित वर्मा ने पुलिस से दबंगई किया. हालांकि पुलिस ने उसका शान्ति भंग मे चालान किया और जेल भी भेजा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2QTvF9T

0 comments: