Tuesday, December 25, 2018

PKVY: रोजगार मेला में 1500 युवाओं को मिली नौकरी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 1500 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी में चयन हुआ है. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. बता दें कि जिला प्रशासन बदायूं की ओर से इस्लामियां इंटर कालेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को विभिन्न कम्पनियों के द्वारा नौकरी के लिए चयनित किया गया. रोजगार मेले में लगभग 1500 युवकों को देश की तमाम कम्पनियों में कार्य के लिए चयनित किया गया है. हालांकि रोजगार मेले में जनपद के विभिन्न इलाकों से भारी संख्या में युवा शामिल हुए थे. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा कौशल विकास योजना शुरू करने का उद्देश्य ही यही था, कि देश के युवाओं को रोजगार मिल सके. जिले में 4 स्थानों पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2BG3pgf

Related Posts:

0 comments: