
झारखंड के जमशदेपुर के बिष्टुपुर पुलिस ने जुबली पार्क में मौजूद प्रेमी जोड़ों को दौड़ा- दौड़ा कर पिटा. वहीं कई प्रेमी जोड़ों को तो कान- पकड़ कर उठक बैठक लगाने की सजा भी दी, जिसके बाद उन प्रेमी जोड़ो को छोड़ा गया. पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा पार्क में प्रेमी जोड़ों को दौड़ा गया, जिसके बाद पूरे पार्क मे अफरा- तफरी मच गई. पुलिस जवानों के मुताबिक पार्क में परिवार के लोग पिकनिक मनाने आए है, लेकिन इन प्रेमी जोड़ो द्वारा पार्क में अश्लील हरकतें की जा रही थीं, जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2rPzFZI
0 comments: