
झारखंड के जमशेदपुर में टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा आयोजित व्हील्स 2018-19 की शुरुआत हो गई. पहले दिन आठ अलग अलग इवेंट्स में स्कूली छात्रों ने शामिल होकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया. गौरतलब है कि हर वर्ष व्हील्स के आयोजन में शहर के तमाम स्कूली छात्र ही शामिल होते हैं. इस बार इस आयोजन में शहर के विभिन्न स्कूलों से हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हो रहे हैं. जहां पहले दिन आठ अलग अलग इवेंट हुए. जिसमें डांस, सिंगिंग, कई खेल तथा कलाकृतियों का निर्माण शामिल था. डांस में अलग अलग प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक परफोर्मेंस दिए. वहीं लगभग 300 से अधिक छात्रों ने मिट्टी के इस्तेमाल से कलाकृतियों का निर्माण किया. आयोजनकों के अनुसार पहले दिन हजारों की संख्या में प्रतिभागी अलग -अलग इवेंट्स में शामिल हुए .
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2LwzOKK
0 comments: