
झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डीएवी कपिलदेव स्कूल के पास एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल शनिवार की रात सफारी गाड़ी ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की शिनाख्त एक रिटायर बैंककर्मी के रूप में हुई है, जिसका नाम अरूण विकास शुक्ला था. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवाल व्यक्ति सहजानंद चौक की तरफ से कडरू जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक सफारी गाड़ी जिसका नंबर JHO1V-2122 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं सफारी गाड़ी का चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BYQHL3
0 comments: