
झारखंड में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उन्हे स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा इन्हे 90 प्रतिशत अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई. इसी के तहत शनिवार को देवघर के कुम्हारबांधी में झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारू गाय का वितरण किया गया. योजना के तहत मंत्री द्वारा 300 चयनित महिलाओं को दुधारू गाय उपलब्ध कराई गईं. इस मौके पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में श्वेत क्रांति लाने के प्रति कृत संकल्प है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए खास कर बीपीएल परिवार की महिलाओं को अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराई जा रही हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2L5I6Jw
0 comments: