
झारखंड के जमशेदपुर में पांच साल की शिवांशी सिंह ने उत्तर भारतीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजद पदक जीतकर आने वाले कल की दस्तक दे दी है. उसके साथ ही छह वर्षीय शौर्य सिंह ने भी रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया है. इस प्रकार जमशेदपुर हॉर्स राईडिंग स्कूल के सितारे बुलंदियों पर हैं.बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में आयोजित उत्तर भारतीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शिवांशी सिंह ने ये पदक जीते हैं, वहीं इन सभी घुड़सवारों का नमन संस्था ने अतंरराष्ट्रीय बॉक्सर अरूणा मिश्रा के हाथों सम्मान कराया. स्वर्ण पदक विजेता के पिता सह हॉर्स राईडिंग कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार बताते हैं कि इन बच्चों के ये मेडल इसलिए ज्यादा मायने रखते हैं कि वे अपने घोड़े पर न चढ़कर हरियाणा में उपलब्ध कराए गए घोड़े पर सवार होकर प्रतियोगिता में शिरकत करके आए हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QgILxx
0 comments: