
सर्दी शुरू होते ही देवघर में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगने लगा है. देवघर के नोखिल गांव स्थित तालाब में इनदिनों प्रवासी पक्षियों को अठखेलियां करते देखा जा सकता है. इस खूबसूरत नजारे को देखने मंत्री अमर बाउरी नोखिला गांव पहुंचे और मोबाइल में नजारे को कैद किया. तालाब में इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी पंक्षियों को देखकर मंत्री चकित थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार द्वारा इस तालाब को एक पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की कोशिश होगी. ताकि बाबा धाम आने वाले तीर्थयात्री यहां के प्राकृतिक नजारे का आनंद ले सकें.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rzL8Nf
0 comments: