
झारखंड के सरायकेला जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घर से जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती के एच रोड में खाली पड़े घर में जुआ खेला जा रहा था, जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. जबकि इस जुए के अड्डे को चला रहा घर का मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन मौके से फरार हो गया. पुलिस की छापेमारी में यहां जुआरियों के पास से एक लाख 44 हजार 870 रूपए , दो मोटर साइकिल के अलावा मोबाइल फोन और ताश की गड्डी भी बरामद की गई है. मामले में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा जुआ के माध्यम से पैसे दुगने करने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगा भी जाता था वहीं गिरोह का सरगना मोहम्मद शहाबुद्दीन पूर्व में जुआ खेलाने के आरोप में भी जेल जा चुका है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2EsuvLM
0 comments: