Friday, September 14, 2018

VIDEO: सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर दिया भगवान गणेश को आकार

बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने सिलफोर स्थित दामोदर नदी के तट पर रेत से भगवान गणेश की मूर्ति को आकार दिया है. यह कलाकृति देखते बन रही है. उन्होंने अपनी कलाकृति को बालू में उकेर कर एनवायरमेंट फ्रेंडली गणेश का संदेश दिया है. उन्होंने अपनी इस कलाकृति के जरिए पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया है. हाल ही में उन्होंने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वेपल्लि राधाकृष्णन की आकृति को बालू पर उकेरा था. इससे पूर्व भी सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो कई महापुरुषों की कलाकृति और राष्ट्रीय दिवस पर कई आकृतियों को नदी किनारे बालू पर उकेर चुके हैं.​

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NM8fko

0 comments: